दिल्ली : अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 1.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
दिल्ली : अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 1.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) दिल्ली में मादक पदार्थ के एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से उच्च गुणवत्ता वाली 315 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.5 करोड़ रुपये से अधिक है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के उस्मानपुर के रहने वाले आरोपी इमरान (39) को चार अप्रैल को कबीर नगर में शमशान घाट पुलिया के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह एक कार से मादक पदार्थ की आपूर्ति करने जा रहा था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने इमरान को पकड़ा और उसकी कार में एक काले पॉलीथीन बैग से हेरोइन बरामद की।
अधिकारी ने बताया कि हेरोइन के स्रोत का पता लगाते समय उस्मानपुर के एक अन्य तस्कर राजा का पता चला है। जांच से पता चला कि इमरान भारी मात्रा में हेरोइन खरीदता था और उसे दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में वितरित करता था।
इमरान एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ दस आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से दो मामले स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत दर्ज है और अन्य मामले हत्या, हत्या का प्रयास, लूटपाट और अवैध हथियार रखने से संबंधित हैं।
भाषा प्रीति मनीषा
मनीषा

Facebook



