अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 1.10 करोड़ रु मूल्य की चरस जब्त

अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 1.10 करोड़ रु मूल्य की चरस जब्त

अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 1.10 करोड़ रु मूल्य की चरस जब्त
Modified Date: May 25, 2025 / 08:18 pm IST
Published Date: May 25, 2025 8:18 pm IST

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के तीन प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है और लगभग 1.10 करोड़ रुपये मूल्य की 2,124 ग्राम चरस जब्त की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी हिमाचल प्रदेश से दिल्ली-एनसीआर में चरस की तस्करी करते थे।

पुलिस के अनुसार गिरोह हिमाचल प्रदेश के कसोल से मादक पदार्थ मंगवाता था। इसने बताया कि गिरफ्तारी और बरामदगी दो अलग-अलग अभियानों में की गई।

 ⁠

इसने बताया कि पहली गिरफ्तारी आठ जनवरी को तब हुई थी जब एक गुप्त सूचना के बाद उत्तर प्रदेश के नसीब (25) और पंजाब के संदीप (40) को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से कुल 1,438 ग्राम चरस बरामद की गई।

पुलिस ने बताया कि जांच के बाद हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से इंदर सिंह उर्फ ​​इंद्रू को गिरफ्तार किया गया। इसने बताया कि बाद में घर की तलाशी के दौरान 696 ग्राम चरस जब्त की गई।

डीसीपी (अपराध शाखा) अपूर्व गुप्ता ने बताया, ‘‘नसीब मादक पदार्थों की खेती का काम संभालता था, संदीप वाहन का इंतजाम करता था और इंदर सिंह मुख्य आपूर्तिकर्ता था। साथ मिलकर उन्होंने एक बड़ा नेटवर्क बनाया।’’

उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में विस्तृत जांच जारी है।

भाषा देवेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में