Internet Shutdown Latest Update: इन 7 जिलों में दो दिन बंद रहेगी इंटरनेट, महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच यहां लिया गया बड़ा फैसला
Internet Shutdown Latest Update: इन 7 जिलों में दो दिन बंद रहेगी इंटरनेट, महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच यहां लिया गया बड़ा फैसला
इंफाल: Internet Shutdown Latest Update मणिपुर सरकार ने सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक शनिवार को दो दिन के लिए बढ़ा दी। सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई है।
Internet Shutdown Latest Update प्रशासन ने बढ़ती हिंसा के बीच असामाजिक तत्वों को कानून-व्यवस्था के लिए समस्या पैदा करने वाली सूचनाएं फैलाने से रोकने के लिए 16 नवंबर को दो दिन के लिए सेवाएं निलंबित कर दी थीं। तब से इसे कई बार बढ़ाया जा चुका है।
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया, ‘‘राज्य सरकार ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद जनहित को ध्यान में रखते हुए इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्वी, काकचिंग, बिष्णुपुर, थौबल, चुराचांदपुर और कांगपोकपी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं दो दिन के लिए निलंबित रखने का निर्णय लिया है।’’
तीन महिलाओं और तीन बच्चों के शव बरामद होने के चलते राज्य में हिंसा भड़कने के बाद 16 नवंबर को इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं। मणिपुर सरकार ने आम लोगों, स्वास्थ्य सुविधाओं, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य कार्यालयों को हो रही परेशानियों को देखते हुए 19 नवंबर को ब्रॉडबैंड सेवाओं से रोक हटा ली थी।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



