प्राचीन ‘गुरु-शिष्य परंपरा’ के अनुरूप भारतीय ज्ञान प्रणाली केंद्र स्थापित करेगा आईपी ​​विश्वविद्यालय

प्राचीन 'गुरु-शिष्य परंपरा' के अनुरूप भारतीय ज्ञान प्रणाली केंद्र स्थापित करेगा आईपी ​​विश्वविद्यालय

Edited By :  
Modified Date: June 15, 2025 / 07:06 PM IST
,
Published Date: June 15, 2025 7:06 pm IST
प्राचीन ‘गुरु-शिष्य परंपरा’ के अनुरूप भारतीय ज्ञान प्रणाली केंद्र स्थापित करेगा आईपी ​​विश्वविद्यालय

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) ने भारत के पारंपरिक शैक्षिक मूल्यों और ज्ञान की विरासत को पुनर्जीवित करने पर केंद्रित एक नए केंद्र की स्थापना की घोषणा की है।

जीजीएसआईपीयू के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ‘सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज सिस्टम एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन’ (सीआईकेटीएसआई) नामक इस केंद्र की स्थापना विश्वविद्यालय के द्वारका परिसर में की जाएगी।

बयान में कहा गया है कि इसका उद्देश्य प्राचीन ‘गुरु-शिष्य परंपरा’ के साथ निकटता से जुड़ना है।

बयान के अनुसार, यह एक परंपरा है जो अनुभवात्मक शिक्षा, मार्गदर्शन और समग्र विकास पर आधारित है।

जीजीएसआईपीयू के कुलपति महेश वर्मा ने कहा, ‘यह पहल भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा को आधुनिक शिक्षा और अनुसंधान के साथ जोड़ने की दृष्टि पर आधारित है। यह गुरु-शिष्य परंपरा की मूल भावना को प्रतिबिंबित करती है, जो हमेशा मार्गदर्शन, अनुभवात्मक शिक्षण और चरित्र निर्माण पर जोर देती रही है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)