IPS Kamya Mishra Resignation: इस तेजतर्रार महिला IPS ने दिया नौकरी से इस्तीफा.. महज 22 साल की उम्र में कर लिया था UPSC क्रैक.. जानें वजह..
गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार के दरभंगा में जीतन सहनी हत्याकांड ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। बिहार पुलिस के लिए यह मामला सुलझाना काफी अहम् था। ऐसे में इस पूरे मामले के खुलासा का जिम्मा काम्या मिश्रा को ही सौंपा गया था।
IPS Kamya Mishra Resignation Reason
IPS Kamya Mishra Resignation Reason: पटना: राज्य के हाईप्रोफाइल जिलों में शुमार दरभंगा की एसपी (ग्रामीण) काम्या मिश्रा ने सरकार को अपना इस्तीफा भेज दिया है। आईपीएस काम्य के इस्तीफे की खबर के बाद बिहार के पुलिस महकमे में खलबली मच गई हैं। हालांकि काम्या ने अपने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है बावजूद कहा जा रहा है कि एसपी काम्या कुछ और ही योजना बना रही हैं। बता दें कि काम्या का रिटायरमेंट 2056 में होना था ऐसे में इस वक़्त उनके इस्तीफे की वजह को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।
Who is IPS Kamya Mishra?
सुलझाया जीतन सहनी हत्याकांड
IPS Kamya Mishra Resignation Reason: गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार के दरभंगा में जीतन सहनी हत्याकांड ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। बिहार पुलिस के लिए यह मामला सुलझाना काफी अहम् था। ऐसे में इस पूरे मामले के खुलासा का जिम्मा काम्या मिश्रा को ही सौंपा गया था। उन्होंने भी इस काम को बखूबी अंजाम दिया और इस प्रकरण को अंततः सुलझा लिया। ओडिसा की रहने वाली काम्या काफी होनहार रही हैं। वह 12वीं बोर्ड में स्टेट की टॉपर रही हैं। उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर लिया था। जब उनके कंधे पर आईपीएस का सितारा सजा, तो उनकी उम्र महज 22 साल थी।
Read Also: MP News : दुग्ध उत्पादक किसानों प्रदेश सरकार की बड़ी सौगात, किया ये बड़ा ऐलान, बढ़ेगी पशुपालकों की आय
Who is Kamya Mishra Husband?
पति भी पुलिस अफसर
काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस हैं। वह 2021 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी हैं। इस सुपर कॉप कपल ने उदयपुर में शादी की थी। अवधेश ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक किया है।

Facebook



