IPS Officers Transfer Order: सीनियर IPS अफसरों का ट्रांसफर और पोस्टिंग ऑर्डर जारी.. हटाए गए ये SSP, महकमें में हड़कंप

IPS Officers Transfer Order Punjab State: वर्तमान आईटीबीपी प्रमुख कुमार को बीएसएफ का नया महानिदेशक बनाया गया है। (IPS Officers Transfer Order Punjab State) पश्चिम बंगाल कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 30 सितंबर, 2030 तक की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है।

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 09:40 AM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 09:40 AM IST

IPS Officers Transfer Order Punjab State ||

HIGHLIGHTS
  • पंजाब में आठ IPS अधिकारियों का बड़ा फेरबदल
  • चंडीगढ़ से जारी तबादला आदेश
  • केंद्र में NIA, ITBP और BSF को नए प्रमुख

चंडीगढ़: राज्य के पुलिस प्रशासन से जुड़ा एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए पंजाब सरकार ने मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के आठ अधिकारियों के तबादलों और नियुक्तियों का आदेश जरी किया है। यह फेरबदल प्रशासनिक आधार पर किया गया है। (IPS Officers Transfer Order Punjab State) बताया जा रहा है कि, इस तबादले का मकसद पंजाब पुलिस के प्रमुख विभागों को मजबूत करना और कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करना है।

यह स्थानांतरण आदेश गृह मंत्रालय (गृह-I शाखा) द्वारा पंजाब के राज्यपाल के आदेश के माध्यम से जारी किए गए थे। इस आदेश को सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति मिल चुकी है।

क्रम अधिकारी का नाम बैच (RR/SPS) वर्तमान पदस्थापन नई नियुक्ति / पोस्टिंग अतिरिक्त प्रभार
1 नरेश अरोरा, आईपीएस RR: 1994 विशेष डीजीपी, पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग (PSHRC), चंडीगढ़ विशेष डीजीपी, मानवाधिकार, पंजाब, चंडीगढ़ विशेष डीजीपी, PSHRC, चंडीगढ़
2 एस.एस. श्रीवास्तव, आईपीएस RR: 1994 विशेष डीजीपी, सुरक्षा, पंजाब, चंडीगढ़ विशेष डीजीपी, मुख्यालय, पंजाब, चंडीगढ़
3 पी.के. सिन्हा, आईपीएस RR: 1994 विशेष डीजीपी, खुफिया, पंजाब, एसएएस नगर मुख्य निदेशक, सतर्कता ब्यूरो, पंजाब
4 डॉ. कौस्तुभ शर्मा, आईपीएस RR: 2001 एडीजीपी, मानवाधिकार, पंजाब, चंडीगढ़ एडीजीपी, सुरक्षा, पंजाब, चंडीगढ़
5 डॉ. सुखचैन सिंह, आईपीएस RR: 2003 आईजीपी, मुख्यालय, पंजाब, चंडीगढ़ आईजीपी, इंटेलिजेंस, पंजाब, एसएएस नगर खुफिया विंग के प्रमुख
6 संदीप गोयल, आईपीएस SPS: 2011 डीआईजी, सीमा रेंज, अमृतसर डीआईजी, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स-2 (AGTF-2), लुधियाना डीआईजी, सीमा रेंज, अमृतसर
7 मनिंदर सिंह, आईपीएस RR: 2019 एसएसपी, रूपनगर (रोपड़) एआईजी, कल्याण, पंजाब एसएसपी, रूपनगर
8 कनवलदीप सिंह, आईपीएस एआईजी, अपराध, सीमा संगठन, पंजाब, चंडीगढ़ एआईजी, कार्मिक-1, पंजाब, चंडीगढ़

केंद्र में भी नई नियुक्तियां

गौरतलब है कि, केंद्र सरकार ने नए साल में केंद्रीय जांच एजेंसी और अर्धसैनिक बलों में तीन बड़ी नियुक्तियां की है। (IPS Officers Transfer Order Punjab State) केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का महानिदेशक नियुक्त किया है।

हिमाचल प्रदेश कैडर के IPS है राकेश अग्रवाल (New Chief Posting in NIA)

हिमाचल प्रदेश कैडर के 1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अग्रवाल फिलहाल आतंकवाद विरोधी एजेंसी में विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। वे एनआईए के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं। नए आदेश के बाद वह पूर्ण डीजी बन जायेंगे।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उन्हें 31 अगस्त, 2028 तक (IPS Transfer and New Postings) के लिए महानिदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।

हरियाणा के पूर्व DGP शत्रुजीत सिंह को ITBP की कमान (New Chief Posting in ITBP)

इसी तरह, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर को आज भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। (IPS Officers Transfer Order Punjab State) वे प्रवीण कुमार का स्थान लेंगे। IPS प्रवीण कुमार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया प्रमुख बनाया गया है।

शत्रुजीत सिंह कपूर, 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं और वर्तमान में अपने कैडर राज्य हरियाणा में कार्यरत हैं। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, उन्हें 31 अक्टूबर, 2026 तक (उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि) आईटीबीपी का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि, हरियाणा में तैनाती के दौरान एक साथी IPS अधिकारी वाई.एस. पूर्ण की आत्महत्या से जुड़े आरोपों के बाद हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद से हटते हुए उन्हें अवकाश पर भेज दिया गया।

IPS प्रवीण कुमार को BSF की जिम्मेदारी (New Chief Posting in BSF)

वर्तमान आईटीबीपी प्रमुख कुमार को बीएसएफ का नया महानिदेशक बनाया गया है। (IPS Officers Transfer Order Punjab State) पश्चिम बंगाल कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 30 सितंबर, 2030 तक की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:-

प्रश्न 1: पंजाब सरकार ने कितने IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं?

उत्तर: पंजाब सरकार ने प्रशासनिक आधार पर आठ IPS अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियां की हैं।

प्रश्न 2: पंजाब में तबादला आदेश किसके द्वारा जारी किए गए?

उत्तर: ये आदेश गृह मंत्रालय की गृह-I शाखा द्वारा राज्यपाल के माध्यम से जारी किए गए।

प्रश्न 3: केंद्र में कौन-कौन सी बड़ी IPS नियुक्तियां हुई हैं?

उत्तर: राकेश अग्रवाल NIA DG, शत्रुजीत कपूर ITBP DG और प्रवीण कुमार BSF DG बने।