इकबाल सिंह लालपुरा ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला

इकबाल सिंह लालपुरा ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला

  •  
  • Publish Date - April 13, 2022 / 05:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी इकबाल सिंह लालपुरा ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में पद पर दोबारा नामित होने के बाद बुधवार को पदभार ग्रहण किया।

लालपुरा ने इस साल की शुरुआत में पंजाब के रूपनगर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव मैदान में उतारे जाने के बाद आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। वह विधानसभा चुनाव हार गए।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लालपुरा ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की 12 अप्रैल की अधिसूचना के तहत फिर से अध्यक्ष के रूप में नामित होने के बाद यहां राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान उन्होंने सभी अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अथक प्रयास किया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी शिकायतों का समाधान किया जाए और वे सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा पाएं।

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश