Iran Protests: इंटरनेट ठप, पुलिसकर्मी की हत्या और सड़कों पर आग… रेजा पहलवी के संदेश के बाद ईरान में कैसे बिगड़े हालात? जानें हिंसा की पूरी वजह

Iran Protests: ईरान इस समय अपने सबसे गंभीर आंतरिक संकट से गुजर रहा है। आर्थिक बदहाली, युद्ध के बाद लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और मुद्रा की ऐतिहासिक गिरावट ने आम जनता को सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि सरकार को सुरक्षा कारणों से पूरे देश में संचार सेवाएं बंद करनी पड़ी हैं।

Iran Protests: इंटरनेट ठप, पुलिसकर्मी की हत्या और सड़कों पर आग… रेजा पहलवी के संदेश के बाद ईरान में कैसे बिगड़े हालात? जानें हिंसा की पूरी वजह

Iran Protests/ Image Soure : X

Modified Date: January 9, 2026 / 07:34 am IST
Published Date: January 9, 2026 7:21 am IST
HIGHLIGHTS
  • ईरान के 100 से अधिक शहरों में महंगाई और आर्थिक संकट के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन, एक पुलिसकर्मी की चाकू मारकर हत्या।
  • हालात बिगड़ने पर ईरान सरकार ने पूरे देश में इंटरनेट और फोन सेवाएं पूरी तरह बंद कीं।
  • निर्वासित युवराज रेजा पहलवी की अपील के बाद विरोध तेज, सड़कों पर “शाह अमर रहें” के नारे गूंजे।

Iran Protests तेहरान: ईरान में पिछले दो हफ्तों से चल रहे विरोध प्रदर्शनों ने बीते गुरुवार की रात एक बेहद हिंसक रूप ले लिया। देश के 100 शहरों में बढ़ती महंगाई के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच अचानक हिंसा भड़क उठी। राजधानी तेहरान समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। Iran latest News

हालात उस समय और भी बेकाबू हो गए, जब उग्र प्रदर्शनकारियों ने भीड़ को काबू करने पहुंचे एक पुलिसकर्मी की चाकू मारकर हत्या कर दी। हिंसा का मंजर इतना खौफनाक था कि प्रदर्शनकारियों ने विरोध में देश का राष्ट्रीय झंडा तक फाड़ दिया। ईरान के इन बिगड़ते हालात और सुरक्षा कारणों के चलते अब पूरे देश में  Iran Internet इंटरनेट और फोन सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

Iran Protest रेजा पहलवी की अपील के बाद विरोध तेज

आपको बता दें कि ईरान के निर्वासित युवराज रेजा पहलवी की अपील के बाद देश में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। गुरुवार रात आठ बजे लोगों ने घरों, छतों और सड़कों से नारे लगाए। Iran news Today प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह सड़क पर खड़ी कारों, बाइकों और सरकारी दफ्तरों को आग के हवाले कर दिया। सड़कों पर “शाह अमर रहें” के नारे गूंज उठे। हजारों की संख्या में उतरे प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की।

 Iran protests reason क्या है हिंसा की वजह?

ईरान में बार-बार हो रहे विद्रोह की सबसे प्रमुख वजह वहां का गहराता आर्थिक संकट है। जून 2025 में इज़रायल के साथ हुए 12 दिवसीय युद्ध और उसके बाद लगे सख्त अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों ने देश की कमर तोड़ दी है। आलम यह है कि दिसंबर में ईरानी रियाल ऐतिहासिक रूप से गिरकर 14 लाख प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। इस बेकाबू महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी से त्रस्त जनता अब सड़कों पर उतर आई है, जिसके कारण देशभर में बाजार और दुकानें ठप पड़ी हैं। 1979 की क्रांति से पहले जो रियाल कभी स्थिर हुआ करता था, आज उसकी लगातार होती गिरावट ने आम जनता के गुस्से को एक बड़े जन-आक्रोश में बदल दिया है।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I’m Sneha Singh, a journalist and storyteller committed to ethical, ground-level, and impact-oriented reporting. A Gold Medalist in Journalism & Mass Communication, I believe in telling stories with accuracy, sensitivity, and purpose. Currently working with IBC24, I specialize in content writing, news production, and modern storytelling bridging facts with human experiences to inform, engage, and inspire audiences..