Iran Protests: इंटरनेट ठप, पुलिसकर्मी की हत्या और सड़कों पर आग… रेजा पहलवी के संदेश के बाद ईरान में कैसे बिगड़े हालात? जानें हिंसा की पूरी वजह
Iran Protests: ईरान इस समय अपने सबसे गंभीर आंतरिक संकट से गुजर रहा है। आर्थिक बदहाली, युद्ध के बाद लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और मुद्रा की ऐतिहासिक गिरावट ने आम जनता को सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि सरकार को सुरक्षा कारणों से पूरे देश में संचार सेवाएं बंद करनी पड़ी हैं।
Iran Protests/ Image Soure : X
- ईरान के 100 से अधिक शहरों में महंगाई और आर्थिक संकट के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन, एक पुलिसकर्मी की चाकू मारकर हत्या।
- हालात बिगड़ने पर ईरान सरकार ने पूरे देश में इंटरनेट और फोन सेवाएं पूरी तरह बंद कीं।
- निर्वासित युवराज रेजा पहलवी की अपील के बाद विरोध तेज, सड़कों पर “शाह अमर रहें” के नारे गूंजे।
Iran Protests तेहरान: ईरान में पिछले दो हफ्तों से चल रहे विरोध प्रदर्शनों ने बीते गुरुवार की रात एक बेहद हिंसक रूप ले लिया। देश के 100 शहरों में बढ़ती महंगाई के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच अचानक हिंसा भड़क उठी। राजधानी तेहरान समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। Iran latest News
हालात उस समय और भी बेकाबू हो गए, जब उग्र प्रदर्शनकारियों ने भीड़ को काबू करने पहुंचे एक पुलिसकर्मी की चाकू मारकर हत्या कर दी। हिंसा का मंजर इतना खौफनाक था कि प्रदर्शनकारियों ने विरोध में देश का राष्ट्रीय झंडा तक फाड़ दिया। ईरान के इन बिगड़ते हालात और सुरक्षा कारणों के चलते अब पूरे देश में Iran Internet इंटरनेट और फोन सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
Massive protests in and around Isfahan (3rd largest city in Iran) 👇
Regime forces are fleeing.
— Dr. Eli David (@DrEliDavid) January 8, 2026
Iran Protest रेजा पहलवी की अपील के बाद विरोध तेज
आपको बता दें कि ईरान के निर्वासित युवराज रेजा पहलवी की अपील के बाद देश में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। गुरुवार रात आठ बजे लोगों ने घरों, छतों और सड़कों से नारे लगाए। Iran news Today प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह सड़क पर खड़ी कारों, बाइकों और सरकारी दफ्तरों को आग के हवाले कर दिया। सड़कों पर “शाह अमर रहें” के नारे गूंज उठे। हजारों की संख्या में उतरे प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की।
Great nation of Iran, the eyes of the world are upon you. Take to the streets and, as a united front, shout your demands. I warn the Islamic Republic, its leader, and the IRGC that the world and @POTUS are closely watching you. Suppression of the people will not go unanswered. https://t.co/keyFFounaX
— Reza Pahlavi (@PahlaviReza) January 8, 2026
Iran protests reason क्या है हिंसा की वजह?
ईरान में बार-बार हो रहे विद्रोह की सबसे प्रमुख वजह वहां का गहराता आर्थिक संकट है। जून 2025 में इज़रायल के साथ हुए 12 दिवसीय युद्ध और उसके बाद लगे सख्त अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों ने देश की कमर तोड़ दी है। आलम यह है कि दिसंबर में ईरानी रियाल ऐतिहासिक रूप से गिरकर 14 लाख प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। इस बेकाबू महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी से त्रस्त जनता अब सड़कों पर उतर आई है, जिसके कारण देशभर में बाजार और दुकानें ठप पड़ी हैं। 1979 की क्रांति से पहले जो रियाल कभी स्थिर हुआ करता था, आज उसकी लगातार होती गिरावट ने आम जनता के गुस्से को एक बड़े जन-आक्रोश में बदल दिया है।
Crowds are swarming the streets of Iran, chanting “Death to the Dictator” with Islamic regime security forces deploying live fire as Internet access and telephone lines cut out in Iran.
Meanwhile Trump has threatened Iran that US will hit the Islamic Regime “very hard” if they… pic.twitter.com/xmDIUklteH
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 8, 2026
Protesters now raising the real flag of Iran, the Lion and Sun, across the country 🙏🏻
pic.twitter.com/D4l0D2ov0j— Tommy Robinson 🇬🇧 (@TRobinsonNewEra) January 8, 2026
इन्हें भी पढ़ें:-
- कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने निकलने के अमेरिकी फैसले से संयुक्त राष्ट्र प्रमुख मायूस
- कर्नाटक के कारोबारी को ठाणे के होटलों में बंधक बनाकर रखा, बंदूक दिखाकर दो करोड़ रुपये लूटे
- भारत ने प्रामाणिक ऐतिहासिक साक्ष्यों के माध्यम से सभ्यतागत मूल्यों को कायम रखा है: आदित्यनाथ

Facebook


