क्या पांचवें बच्चे की मां बनने जा रहीं सीमा हैदर? तोड़ी चुप्पी किया बड़ा खुलासा

Seema Haider is Pregnant? क्या सच में प्रेग्नेंट हैं सीमा हैदर? पाकिस्तानी भाभी ने कहा-बोलूंगी तो नजर लग जाती है

क्या पांचवें बच्चे की मां बनने जा रहीं सीमा हैदर? तोड़ी चुप्पी किया बड़ा खुलासा

Seema Haider is Pregnant?

Modified Date: August 17, 2023 / 02:43 pm IST
Published Date: August 17, 2023 2:41 pm IST

Seema Haider is Pregnant?: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आईं सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी की खबर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। लेकिन क्या सही में सीमा हैदर प्रेग्नेंट है? इन सभी बातों पर सीमा ने विराम लगा दिया है। दरअसल, बीते कई दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीमा अपने प्रेमी सचिन मीणा के बच्‍चे की मां बनने वाली हैं। जबकी सीमा के पहले से ही दो बेटे और दो बेटियों की मां हैं।

सीमा ने दिया जवाब

Seema Haider is Pregnant?: इसी बीच प्रेग्‍नेंसी की खबरों पर सीमा ने कहा कि ये बात मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगी कि प्रेग्‍नेंसी है या नहीं। ये मेरा निजी मामला है। मैं सबको बताना भी नहीं चाहती। अगर मैं बोलूंगी तो नजर लग जाती है। इस बारे में कोई बात न की जाए। ये मेरा निजी मामला है।

मिथिलेश के खिलाफ होगा लीगल एक्शन

Seema Haider is Pregnant?: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पति सचिन मीणा को लप्पू सा और झिंगुर सा सचिन कहने वालीं पड़ोसन भाभी मिथिलेश भाटी मुश्किलों फंस सकती हैं। दरअसल, सचिन और सीमा के वकील एपी सिंह अब मिथिलेश के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की तैयारी में हैं। मिथिलेश ने सचिन को झिंगुर सा ओर लप्पू सा कहकर मीडिया को कई इंटरव्यू दिए थे।

 ⁠

ये भी पढ़ें- दोबारा सक्रिय हुआ मानसून, उमस से मिलेगी राहत, इन जिलों में मध्यम से तेज बारिश के आसार

ये भी पढ़ें- “पीएम नरेंद्र मोदी पर लागू नहीं होगा 75 साल उम्र का फार्मूला ” जानें किसने कही ये बात

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...