आईएसआई छद्म युद्ध छेड़ रही है और पंजाब को अशांत राज्य के रूप में पेश करना चाहती है: डीजीपी यादव

आईएसआई छद्म युद्ध छेड़ रही है और पंजाब को अशांत राज्य के रूप में पेश करना चाहती है: डीजीपी यादव

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 08:22 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 08:22 PM IST

चंडीगढ़, 31 दिसंबर (भाषा) पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई’ ड्रोन के जरिए हथियार और गोला-बारूद भेजकर तथा ग्रेनेड हमलों जैसी घटनाओं को बढ़ावा देकर पंजाब को ‘‘अत्यधिक अशांत’’ राज्य के रूप में पेश करने की कोशिश कर छद्म युद्ध छेड़ रही है।

डीजीपी यादव ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हालांकि, पुलिस सीमा पार से ‘इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) द्वारा रची गई किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

एक सवाल का जवाब देते हुए यादव ने कहा कि पाकिस्तान ड्रोन का इस्तेमाल करके सीमावर्ती राज्य पंजाब में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री भेज रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक छद्म युद्ध जारी है। (पाकिस्तान सेना प्रमुख) आसिम मुनीर आक्रामक हैं… लेकिन भारत उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।’’

डीजीपी ने कहा, ‘‘उनका (पाकिस्तान का) मकसद पंजाब में अशांति फैलाना है, इसलिए वे ड्रोन के जरिए हथियार भेज रहे हैं। उनके सूत्रधार उत्तरी अमेरिका, यूरोप, दक्षिण-पूर्व एशिया और खाड़ी देशों में बैठे हैं।’’

पंजाब में पुलिस थानों को निशाना बनाकर किए गए ग्रेनेड हमलों के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि पाकिस्तान सीमावर्ती राज्य में शांति भंग करना चाहता है।

यादव ने कहा, ‘‘यहां अलगाववाद को कोई समर्थन नहीं मिला क्योंकि पंजाबी कट्टरपंथी नहीं हैं। वे (पाकिस्तान) पंजाब में शांति भंग करना चाहते हैं क्योंकि यहां अलगाववाद को कोई समर्थन नहीं है। हम उनके नापाक मंसूबों को लगातार नाकाम कर रहे हैं।’’

भाषा शफीक नरेश

नरेश