पीएम नरेंद्र मोदी के इजरायल दौरे का आज तीसरा दिन है…पीएम मोदी ने हाइफा में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ पहले विश्वयुद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी….हाइफा में शहीद जवानों की याद में हाइफा मेमोरियल बनाया गया है…हाइफा का युद्ध 1918 में लड़ा गया था… मित्र देशों की सेना का हिस्सा रहे भारतीय ब्रिगेड ने बहादुरी और साहस से भरी एक महान कैवेलरी कैंपेन को अंजाम दिया था। तभी से भारतीय सेना शहीद जवानों के आदर में हर साल 23 सितंबर को हाइफा दिवस भी मनाती है…पहले विश्व युद्ध में हैदराबाद, मैसूर और जोधपुर के भी जवान शहीद हुए थे जिन्हें पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी।