नई दिल्लीः Israel Syria War: इजरायल ने अब सीरिया में भी हमले तेज कर दिए हैं। इजरायल की सेना आईडीएफ ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में सीरियाई रक्षा मंत्रालय के एंट्री गेट पर हमला किया। रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल ने हेडक्वार्टर पर 2 ड्रोन दागे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें लाइव शो के दौरान बमबारी होती दिख रही है। इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने चेतावनी दी थी कि सीरियाई सेना को देश के दक्षिणी हिस्से से हट जाना चाहिए। ऐसा नहीं होने तक इजराइली सेना हमले करते रहेगी। स्वेदा में चार दिनों तक चली लड़ाई के बाद मंगलवार को संघर्ष विराम की घोषणा की गई थी, लेकिन इसके बावजूद बुधवार को फिर से हिंसा भड़क उठी।
🚨BREAKING: The home of Daraa’s governor was targeted in an Israeli military operation.
Up to 10 strikes hit Daraa in the latest Israeli attack on Syria. pic.twitter.com/hzTyzgftWo
— World Source News 24/7 (@Worldsource24) July 16, 2025
Israel Syria War: इजरायली फोर्स (आईडीएफ) की ओर से बताया गया है कि उसने बुधवार दोपहर तक दक्षिणी सीरिया के शहर स्वेदा और उसके आसपास के इलाकों और दमिश्क में सीरियाई शासन बलों पर 160 हवाई हमले किए हैं। इजरायल ने स्वेदा में सीरियाई सेना पर ड्रूज लोगों को मारने का आरोप लगाते हुए ये बमबारी की है। सीरिया में इजरायल के हमलों के जो वीडियो आए हैं, उनसे साफ है कि इसमें भारी नुकसान हुआ है। आईडीएफ ने कहा है कि उसने अपना अभियान स्वेदा में ज्यादा रखा है। हालांकि सीरिया के रक्षा मंत्रालय और दमिश्क स्थित राष्ट्रपति भवन के पास भी हमला किया गया है। कुछ अपुष्ट रिपोर्ट में सीरिया के रक्षा मंत्री मरहेफ अबु कसरा के मारे जाने का भी दावा किया जा रहा है। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
BREAKING:
This is not Gaza.
This is not Beirut.
This is Damascus.
Israel is raining bombs on Syria’s capital, targeting civilian neighborhoods and government sites, in one of the oldest cities on Earth — a city that has stood for over 11,000 years. pic.twitter.com/7iPm4WwPZg
— sarah (@sahouraxo) July 16, 2025
इजरायल की बमबारी के बाद राजधानी दमिश्क के पोश इलाकों से उठते धुएं का गुबार देखे जा सकते हैं। स्थानीय नागरिकों ने शहर पर हमले का वीडियो जारी करते हुए लिखा हैस कि इजरायल सीरिया की राजधानी में नागरिक बस्तियों और सरकारी इमारतों को निशाना बना रहा है। सीरिया और अरब के कई सोशल यूजर्स ने कहा है कि अगर इजरायल स्वेदा में ड्रूज को बचाने की बात कह रहा है तो फिर उसकी आर्मी दमिश्क में आम लोगों पर क्यों हमले कर रही है। आम लोगों के अलावा अरब देशों ने भी इजरायल के सीरिया में हमलों की निंदा की है।