इसरो 26 नवंबर को ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रहों के साथ पीएसएलवी-सी54 को प्रक्षेपित करेगा

इसरो 26 नवंबर को ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रहों के साथ पीएसएलवी-सी54 को प्रक्षेपित करेगा

  •  
  • Publish Date - November 20, 2022 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

बेंगलुरु, 20 नवंबर (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 26 नवंबर को श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रहों के साथ पीएसएलवी-सी54/ईओएस-06 मिशन के तहत प्रक्षेपण करेगा।

राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि प्रक्षेपण के लिए शनिवार पूर्वाह्न 11 बजकर 56 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।

इसरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बताया कि पीएसएलवी-सी54 के जरिए ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रह- पिक्सेल से ‘आनंद’, भूटानसैट, ध्रुव अंतरिक्ष से दो थायबोल्ट और स्पेसफ्लाइट यूएसए से चार एस्ट्रोकास्ट- प्रक्षेपित किए जाएंगे।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

सिम्मी