इसरो के नये साल का पहला प्रक्षेपण 12 जनवरी को
इसरो के नये साल का पहला प्रक्षेपण 12 जनवरी को
बेंगलुरु, सात जनवरी (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 12 जनवरी को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी62 मिशन का प्रक्षेपण करेगा।
इसरो नये साल के अपने पहले मिशन की तैयारी में जुट गया है।
इसरो के एक अधिकारी के अनुसार, इस मिशन का मुख्य पेलोड ‘ईओएस-एन1’ है, जो रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा रणनीतिक उद्देश्यों के लिए निर्मित एक इमेजिंग उपग्रह है।
इसरो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पीएसएलवी-सी62 मिशन का प्रक्षेपण 12 जनवरी 2026 को भारतीय समयानुसार 10:17 बजे श्रीहरिकोटा स्थित एसडीएससी एसएचएआर के प्रथम प्रक्षेपण पैड (एफएलपी) से निर्धारित है।’’
इसने बताया कि रॉकेट में स्पेन के एक ‘स्टार्टअप’ द्वारा विकसित ‘केस्ट्रेल इनिशियल डेमोंस्ट्रेटर’ (केआईडी) भी होगा, जो पीएस-4 चरण से जुड़ा रहेगा।
सूत्रों के अनुसार भारत, मॉरीशस, लक्जमबर्ग, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, यूरोप और अमेरिका के स्टार्टअप और अनुसंधान संस्थानों के 17 अन्य वाणिज्यिक पेलोड भी इस उड़ान के लिए सूचीबद्ध हैं।
भाषा
देवेंद्र मनीषा
मनीषा

Facebook


