इसरो का पीएसएलवी-सी62 रॉकेट पृथ्वी अवलोकन उपग्रह और 14 अन्य उपग्रहों के साथ रवाना
इसरो का पीएसएलवी-सी62 रॉकेट पृथ्वी अवलोकन उपग्रह और 14 अन्य उपग्रहों के साथ रवाना
(तस्वीरों के साथ)
श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), 12 जनवरी (भाषा) इसरो के भरोसेमंद रॉकेट पीएसएलवी ने घरेलू और विदेशी दोनों ग्राहकों के लिए 14 वाणिज्यिक उपग्रहों के साथ एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को लेकर सोमवार को यहां प्रक्षेपण केंद्र से उड़ान भरी।
इसरो का यह इस साल का पहला प्रक्षेपण है। यह मिशन इसरो की वाणिज्यिक शाखा ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ को प्रदत्त अनुबंध का हिस्सा है।
यह 44.4 मीटर लंबा चार चरणों वाला पीएसएलवी-सी62 रॉकेट सोमवार सुबह 10 बजकर 18 मिनट के पूर्व निर्धारित समय पर पहले लॉन्च पैड से रवाना हुआ।
सत्रह मिनट की यात्रा के बाद उपग्रहों को लगभग 511 किलोमीटर की ऊंचाई पर सूर्य की तुल्यकालिक कक्षा में स्थापित किए जाने की उम्मीद है।
सभी उपग्रहों के पृथक्करण के बाद वैज्ञानिक अंतिम उपग्रह ‘केस्ट्रेल इनिशियल टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर’ (केआईडी) कैप्सूल को अलग करने के लिए रॉकेट के चौथे चरण (पीएस4) को पुनः चालू करेंगे।
यह प्रक्रिया प्रक्षेपण के बाद दो घंटे से अधिक समय तक चलने की संभावना है।
इसरो के अनुसार, पीएस4 चरण और केआईडी कैप्सूल दोनों पृथ्वी के वायुमंडल में पुनः प्रवेश करेंगे और दक्षिणी प्रशांत महासागर में जलावतरण करेंगे।
भाषा गोला वैभव
वैभव

Facebook


