मनरेगा रद्द करने का मुद्दा: कर्नाटक में कांग्रेस लोकभवन या प्रदेश भाजपा मुख्यालय का घेराव करेगी

मनरेगा रद्द करने का मुद्दा: कर्नाटक में कांग्रेस लोकभवन या प्रदेश भाजपा मुख्यालय का घेराव करेगी

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 10:24 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 10:24 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता मनरेगा को निरस्त किए जाने के विरोध में 27 जनवरी को बेंगलुरु स्थित लोकभवन (पूर्व में राजभवन) या प्रदेश भाजपा मुख्यालय का घेराव करेंगे।

उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता विकसित भारत- रोजगार एवं आजीविका मिशन गारंटी (ग्रामीण) (वीबी-जी राम जी) अधिनियम का विरोध करते हुए कर्नाटक के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच किलोमीटर की पदयात्रा भी करेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी ने मनरेगा संबंधी कार्यक्रम पर चर्चा करने और इसे वापस लेने की निंदा करने के लिए कर्नाटक विधानसभा का विशेष सत्र भी आहूत किया है।

शिवकुमार इस साल होने वाले असम विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श करने के बाद दिल्ली में ही रुके हुए हैं। शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने प्रदर्शन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में एक बैठक में भाग लिया।

उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये पार्टी नेताओं के साथ बैठक में भाग लेते हुए कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी।

शिवकुमार ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘हमने अपने सभी पंचायत सदस्यों को इस लड़ाई के बारे में सूचित कर दिया है। इस संबंध में हमारे विधायकों और सांसदों सहित सभी के साथ बैठक हो चुकी है। हमारे प्रभारी महासचिव भी 27 जनवरी को कर्नाटक आएंगे। रविवार को हुई बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा हुई।’

उन्होंने कहा कि इस संबंध में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने सभी राज्य पार्टी प्रमुखों के साथ बैठक की है।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप