नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) तृणमूल कांग्रेस सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान मतदाता पहचान पत्र संख्या के दोहराव का मुद्दा दोनों सदनों में उठाएगी।
पार्टी नेता डेरेक ओब्रायन ने यह आरोप भी लगाया कि सरकार संसद में असहमति को दबाने का प्रयास कर रही है।
राज्यसभा में तृणमूल संसदीय दल के नेता ने एक ब्लॉग में कहा कि कई विपक्षी दलों ने कहा है कि वे पहले गृह मंत्रालय से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं।
ओब्रायन ने कहा, ‘‘संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग कुछ ही दिनों में (10 मार्च) शुरू हो रहा है…वोटर आईडी संख्या के दोहराव का मुद्दा संसद में उठाया जाएगा। यह मामला पिछले हफ्ते तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में उठाया था।’’
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह कोई मामूली त्रुटि नहीं है, बल्कि यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों पर असर डालने वाला एक गंभीर मामला है।
भाषा हक हक नेत्रपाल
नेत्रपाल