स्पाइस रूट्स की विरासत को संरक्षित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी:पर्यटन मंत्री रियास
स्पाइस रूट्स की विरासत को संरक्षित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी:पर्यटन मंत्री रियास
कोच्चि, छह जनवरी (भाषा) केरल के पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास ने मंगलवार को यहां कहा कि स्पाइस रूट्स की विरासत को संरक्षित करना और भविष्य के लिए नए सिरे से कल्पित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने इंटरनेशनल स्पाइस रूट कांफ्रेंस का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करते हुए इस सम्मेलन को केरल के उस ऐतिहासिक स्वरूप का उत्सव बताया जहां सदियों तक विभिन्न सभ्यताओं का मिलन हुआ।
उन्होंने कहा कि सदियों तक स्पाइस रूट्स के जरिए मालाबार तट से काली मिर्च, दालचीनी और इलायची ही नहीं, बल्कि विचारों, आस्थाओं, तकनीकों और कला का भी आदान-प्रदान हुआ।
केरल के कोच्चि स्थित बोलगाट्टी पैलेस में मंगलवार को ‘इंटरनेशनल स्पाइस रूट्स कॉन्फ्रेंस’ शुरु हुई।
तीन दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन केरल सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मुजिरिस हेरिटेज परियोजना’ के तहत किया गया है।
इस सम्मेलन का उद्देश्य ऐतिहासिक समुद्री व्यापार मार्गों और साझा वैश्विक विरासत को नए संदर्भ में सामने लाना है।
पर्यटन मंत्री रियास ने कहा, ‘यह सम्मेलन केवल एक अकादमिक आयोजन नहीं है, बल्कि केरल के उस ऐतिहासिक स्वरूप का उत्सव है, जहां सदियों तक विभिन्न सभ्यताओं का मिलन हुआ। स्पाइस रूट्स की विरासत को संरक्षित करने और भविष्य के लिए नए सिरे से कल्पित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।’
रियास ने बताया कि स्पाइस रूट्स हेरिटेज नेटवर्क को इतिहास, संरक्षण, प्रलेखन, अभिलेखन, पुरातात्विक उत्खनन और संग्रहालयों की स्थापना जैसे क्षेत्रों में संयुक्त शोध, कार्यक्रमों और परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए एक सहयोगी मंच के रूप में विकसित किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा सदस्य के. एन. उन्नीकृष्णन की।
उन्होंने कहा कि स्पाइस रूट्स ने विशेष रूप से कोच्चि और आसपास के क्षेत्रों के इतिहास और संस्कृति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
एनार्कुलम से लोकसभा सदस्य हिबी ईडन ने कहा कि यह (मसाला व्यापार) वॉस्को डी गामा के समय से शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि यह वह समय था जब हवाई यात्रा की व्यवस्था नहीं थी, और भी तमाम समस्याएं थीं लेकिन लोग व्यापार करने आते थे जिससे कारण स्पाइस रूट्स की कहानी लोगों और संस्कृतियों को जोड़ने वाली एक रोचक गाथा रही है।
ईडन ने मुजिरिस के इतिहास और विरासत से जुड़ी तीन पुस्तकों का विमोचन किया और साथ ही इस कार्यक्रम के हिस्से के रूप में आयोजित छात्रों और युवाओं के लिए ‘मैप माई हेरिटेज’ प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा भी की।
इस अवसर पर विधायक सुनिल कुमार, सी पी चित्तरंजन समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
भाषा राखी नरेश
नरेश

Facebook


