आईटी सर्वे में खुलासा,पकौड़े वाले के बाद अब चाटवाले के पास एक करोड़ 20 लाख रुपए की अघोषित संपत्ति

आईटी सर्वे में खुलासा,पकौड़े वाले के बाद अब चाटवाले के पास एक करोड़ 20 लाख रुपए की अघोषित संपत्ति

  •  
  • Publish Date - October 19, 2018 / 06:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

लुधियाना। पंजाब के पटियाला में एक मशहूर चाटवाले के पास 1 करोड़ 20 लाख रुपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ है। आयकर विभाग के सर्वे के दौरान यह खुलासा हुआ। यह चाट वाला कैटरर का काम भी करता है। बता दें कि इसी महीने लुधियाना के एक पकौड़े वाले ने आयकर छापे के दौरान 60 लाख रुपये सरेंडर किए थे।

अब चाट वाले को करीब 52 लाख रुपये का टैक्स देना होगा। चाट वाले के यहां आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को ही सर्वे शुरू किया था। सर्वे के दौरान जानकारी सामने आई कि कि चाट वाले ने न केवल अपनी आमदनी के बड़े हिस्से को गुप्त रखा और उसका अचल संपत्ति में निवेश किया, बल्कि उसने दो सालों से इनकम टैक्स रिटर्न भी जमा नहीं किया।

यह भी पढ़ें : शिवसेना ने मोदी सरकार पर फिर बोला हमला, कहा- देश में अब 2014 जैसी लहर’ नहीं

बताया जा रहा है कि चाट वाले ने दो पार्टी हॉल बनाए थे। वह किसी समारोह में चाट मुहैया कराने के लिए 2.5 से 3 लाख रुप तक चार्ज किया करता था। अधिकारियों का अनुमान है कि टैक्स चोरी की रकम और बढ़ सकती है क्योंकि ज्यादातर खरीद-बिक्री का कोई लिखित हिसाब नहीं रखा गया है।

वेब डेस्क, IBC24