आईटीबीपी अधिकारियों ने माउंट मानास्लू चोटी फतह की

आईटीबीपी अधिकारियों ने माउंट मानास्लू चोटी फतह की

  •  
  • Publish Date - September 27, 2021 / 07:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

पिथौरागढ़, 27 सितंबर (भाषा) कमांडेंट रतन सिंह सोनल के नेतृत्व वाली भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो अधिकारियों की एक टीम ने नेपाल में स्थित विश्व की आठवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मानास्लू को फतह कर लिया है।

बल के उपमहानिरीक्षक एपीएस निंबाडिया ने बताया कि रतन सिंह सोनल के साथ आईटीबीपी के उप कमांडेंट अनूप नेगी भी थे। उन्होंने कहा कि सात सितंबर को शुरू हुई इस साहसिक यात्रा के तहत दोनों अधिकारियों ने 25 सितंबर को माउंट मानास्लू चोटी पर सफल आरोहण किया।

सोनल इससे पहले, माउंट एवरेस्ट, नंदा देवी पूर्वी, सतोपंथ, मुकुट और ससेरकांगारी चोटियों पर भी आरोहण कर चुके हैं।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति नेत्रपाल

नेत्रपाल