आईटीएलएफ ने कुकी-ज़ो समुदाय के लोगों को बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट पर चुनाव ना लड़ने की सलाह दी

आईटीएलएफ ने कुकी-ज़ो समुदाय के लोगों को बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट पर चुनाव ना लड़ने की सलाह दी

आईटीएलएफ ने कुकी-ज़ो समुदाय के लोगों को बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट पर चुनाव ना लड़ने की सलाह दी
Modified Date: March 26, 2024 / 07:03 pm IST
Published Date: March 26, 2024 7:03 pm IST

इंफाल, 26 मार्च (भाषा) आईटीएलएफ ने कुकी-ज़ो समुदाय के सदस्यों से बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ने को कहा है।

हालांकि, संगठन ने एक बयान में समुदाय के सदस्यों से लोकसभा चुनाव में मतदान करने को कहा है।

इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ‘हम अपने समुदाय के सदस्यों को सलाह देते हैं कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करके अपने अधिकार का प्रयोग करें, लेकिन बाहरी मणिपुर सीट पर चुनाव लड़ने से दूर रहें।’

 ⁠

बयान में कहा गया कि घटक जनजातियों के साथ परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है।

कांग्रेस ने अल्फ्रेड कन्नगम आर्थर को बाहरी मणिपुर सीट के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि नागा पीपुल्स फ्रंट ने अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट पर कचुई टिमोथी जिमिक को उम्मीदवार बनाया है। ये दोनों तांगखुल नागा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।

बाहरी मणिपुर सीट पर दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को मतदान होगा।

भाषा

योगेश माधव

माधव


लेखक के बारे में