सरकार के लिए सभी मुद्दों का समाधान करना संभव नहीं : अरूणाचल के मंत्री

सरकार के लिए सभी मुद्दों का समाधान करना संभव नहीं : अरूणाचल के मंत्री

सरकार के लिए सभी मुद्दों का समाधान करना संभव नहीं : अरूणाचल के मंत्री
Modified Date: August 8, 2025 / 05:32 pm IST
Published Date: August 8, 2025 5:32 pm IST

ईटानगर, आठ अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के गृह मंत्री मामा नातुंग ने कहा है कि सरकार के लिए अकेले सभी समस्याओं और मुद्दों का समाधान कर पाना संभव नहीं है।

समुदाय आधारित संगठनों (सीबीओ) की एक संवाद बैठक में बृहस्पतिवार को अंतरराज्यीय सीमा मामलों एवं आदिवासी मामलों के प्रभारी मंत्री मामा नातुंग ने कहा कि एक समय के बाद जटिल मुद्दों के समाधान में हितधारकों, विशेष रूप से सीबीओ का हस्तक्षेप आवश्यक हो जाता है।

उन्होंने नशीली दवाओं की समस्या, अन्य राज्यों के साथ शांति और सद्भाव बनाए रखने जैसे मुद्दों के समाधान में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए समुदाय आधारित संगठनों की सराहना की।

 ⁠

मंत्री ने उनसे अनुरोध किया कि वे आगे भी इसी उत्साह के साथ अपने कार्य में लगे रहें।

आदिवासी कल्याण विभाग की ओर से आयोजित इस बैठक में अरुणाचल आदिवासी जनजाति मंच और राज्य के 19 समुदाय आधारित संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने अपने विचार और सुझाव साझा किए।

भाषा सुमित रंजन

रंजन


लेखक के बारे में