वर्षों से कमल हासन की कला और विविध प्रकार के किरदारों का प्रशंसक रहा हूं: अनुपम खेर

वर्षों से कमल हासन की कला और विविध प्रकार के किरदारों का प्रशंसक रहा हूं: अनुपम खेर

  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 04:30 PM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 04:30 PM IST

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) अभिनेता अनुपम खेर ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के कलाकार कमल हासन से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा और उन्हें ‘भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक’ करार दिया।

खेर ने शुक्रवार को ‘फेसबुक’ पर हासन के साथ एक तस्वीर साझा की और कहा कि वह वर्षों से अभिनेता के काम के प्रशंसक रहे हैं।

दोनों अभिनेताओं की मुलाकात दिल्ली हवाई अड्डे पर हुई थी।

खेर ने पोस्ट में लिखा, “दिल्ली हवाई अड्डे पर भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक कमल हासन जी से मिलकर बहुत खुशी हुई! मैं वर्षों से उनकी कला और विविध अभिनय का प्रशंसक रहा हूं। मैंने उनसे एक अभिनेता के रूप में बहुत कुछ सीखा है। शानदार अभिनय की सूची में उनका काम अनगिनत है।”

खेर ने बताया कि हासन के साथ उनकी ‘बहुत ही सार्थक बातचीत’ हुई।

उन्होंने लिखा, “हम हवाई अड्डे के लाउंज में करीब एक घंटे तक बैठे रहे। उस एक घंटे में ऐसा लगा जैसे हमने पूरी जिंदगी की बातें कर ली हों। इतने सारे विषय, विश्व सिनेमा, के. बालाचंद्र सर, जीवन के सबक, पसंदीदा किताबें और बेशक महान रजनीकांत सर। यह एक बहुत ही सार्थक बातचीत थी। सर, आपके ज्ञान, स्नेह और सराहना के लिए धन्यवाद! प्यार, सम्मान और दुआएं हमेशा आपके साथ!”

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा