चमत्कार तो नहीं… खजाने की डुप्लीकेट चाबी लिफाफे में बंद मिली

चमत्कार तो नहीं... खजाने की डुप्लीकेट चाबी लिफाफे में बंद मिली

चमत्कार तो नहीं… खजाने की डुप्लीकेट चाबी लिफाफे में बंद मिली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: June 15, 2018 10:36 am IST

पुरी। उड़ीसा के श्री जगन्नाथ मंदिर के खजाने की डुप्लीकेट चाबी आज जिला प्रशासन को प्राप्त हो गयी है।बता दें कि चाबी के गायब हो जाने की खबर से भक्तो में काफी आक्रोश था।जिसके चलते जिला प्रशासन के लोग पूरे मंदिर परिसर में चाबी की तलाशी कर रहे थे उसी दौरान चार पुलिसकर्मियों को एक लिफाफे में बंद चाबी प्राप्त हुई है। 

ये भी पढ़े –प्रदेश के छात्रों के लिए अच्छी खबर, जुलाई से 30 नए महाविद्यालय की होगी शुरुआत

अब इस मामले में एक नया मोड़ तब आ गया जब पुरी कलेक्टर अरविंद अग्रवाल इसे प्रभु का चमत्कार बता रहे हैं। उनका कहना है कि पांच दिन  से चाबी की तलाशी की जा रही थी। लेकिन बुधवार को वास्तव में चमत्कार ही हो गया। जब रिकॉर्ड कक्ष के लॉकर के अंदर भूरे रंग के एक सीलबंद लिफाफे में रखी डुप्लीकेट चाबी  प्राप्त हुई। कलेक्टर का यह तक कहना थी कि चाबी के मिलने से वाकई ये अहसास हुआ कि ईश्वर मौजूद हैं। 

 ⁠

ये भी पढ़े – सत्ता, संपत्ति और साजिश के इर्द-गिर्द घूम रही भय्यूजी महाराज की मौत की कहानी

इस दौरान जिला कलेक्टर का कहना है कि लिफाफे में कई डुप्लीकेट चाबियां प्राप्त हुई है इसलिए आगे पूरी प्रक्रिया के बाद ही कुछ निर्णय लिया जायेगा। अग्रवाल ने बताया कि डुप्लीकेट चाबी को जल्द श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) को सौंप दिया जायेगा. मंदिर प्रशासन को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। 

 

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में