Jagannath Temple Closed: बंद किया गया जगन्नाथ पुरी मंदिर, सेना को भी किया गया तैनात, सीएम माझी ने अचानक क्यों लिया ये फैसला, जानें यहां
Jagannath Temple Closed: बंद किया गया जगन्नाथ पुरी मंदिर, सेना को भी किया गया तैनात, सीएम माझी ने अचानक क्यों लिया ये फैसला, जानें यहां
Jagannath Temple Closed
ओडिशा। Jagannath Temple Closed: चक्रवाती तूफान दाना ने अब अपना कहर बरपाने जा रहा है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात दाना के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा की सरकारें सतर्क हो गई है। जिसके मद्देनजर पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क के सूर्य मंदिर को चक्रवात दाना के कारण बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि, यह चक्रवात 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह के बीच भितरकनिका पार्क और धामरा पोर्ट के बीच ओडिशा के तट से टकरा सकता है।
वहीं चक्रवात दाना को देखते हुए ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने ने सभी मंत्रियों को चक्रवात से प्रभावित होने वाले जिलों में चक्रवात प्रबंधन की निगरानी करने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा, राज्य के गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, अंगुल, खोरधा, नयागढ़ और कटक जिलों में सभी स्कूलों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है।
Jagannath Temple Closed: बता दें कि, इस तूफान के कारण ओडिशा सरकार ने स्थिति को संभालने के लिए छह अनुभवशील आईएएस अधिकारियों को नियुक्त किया है और 288 बचाव दल विभिन्न जिलों में तैनात किए गए हैं। 14 जिलों में स्कूल-कॉलेजों को अगले तीन दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा, राज्य में 200 से अधिक ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं।

Facebook



