Jagdeep Dhankhar became the 14th Vice President of the country

देश के 14 वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

देश के 14 वें नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति का होगा आज राज्याभिषेक, पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी द्रौपदी मुर्मू Newly Elected Vice President

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : August 11, 2022/9:27 am IST

14th Vice President of the country : नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की शानदार जीत हुई है। उन्होंने 528 वोट हासिल किए और जीत दर्ज की।  जगदीप धनखड़ आज (गुरुवार) दोपहर 12.30 बजे उप राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। दोपहर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। इससे पहले वे सुबह 8.30 बजे राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस संबंध में धनखड़ ने ट्वीट कर जानकारी दी।

बता दें कि इससे पहले जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का हराया था। शपथ लेते ही जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति बन जाएंगे।

Read more: प्रदेश में मूसलाधार बारिश से टूटा 10 साल का रिकॉर्ड, खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदी, गांवों को किया गया अलर्ट 

14th Vice President of the country: जगदीप धनखड़ के शपथ समारोह में राष्ट्रपति भवन के मानदंडों के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। धनखड़ ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ा था। विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा से मुकाबले में धनखड़ ने शानदार जीत दर्ज की। उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 725 वोट डाले गए थे, जिनमें 710 वोट वैध माने गए जबकि 15 वोट अवैध करार दिए गए थे।

Read more: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ने फैंस को दी खुशखबरी! फिल्म निर्देशक के साथ फोटो शेयर कर अपनी 529 वीं फिल्म का किया ऐलान 

14th Vice President of the country: धनखड़ मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू के एक किसान परिवार से आते हैं। कभी जनता दल के साथ रहे धनखड़ 2008 में भाजपा में शामिल हुए थे। वह अतीत में अधिवक्ता के तौर पर काम कर चुके हैं।

और भी है बड़ी खबरें…

 

 
Flowers