Dheeraj Sahu with Rahul Gandhi: ‘कैश किंग’ धीरज साहू से कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, तो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने शेयर कर दी राहुल गांधी के साथ तस्वीर..
Dheeraj Sahu with Rahul Gandhi सांसद धीरज साहू के बिज़नेस से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है।
Dheeraj Sahu with rahul gandhi:
Dheeraj Sahu with Rahul Gandhi : नई दिल्ली। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड के दौरान 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम बरामद होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने उनके बिजनेस से किनारा कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि इतने नोट मिले हैं कि अब तक नोटों की गिनती चल रही है और शायद यह आंकड़ा ₹500 करोड़ के पार भी जा सकता है। नोटों की गिनती पूरी होने में शायद 2 दिन और लग सकते हैं।
Dheeraj Sahu with Rahul Gandhi : इसी बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा कि सांसद धीरज साहू के बिज़नेस से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ़ वही बता सकते हैं, और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए, कि कैसे आयकर अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जा रहा है।
गुलाब से लेना देना तो है ना ? https://t.co/iK81IZAxGz pic.twitter.com/tND1yhnSF7
— Social Tamasha (@SocialTamasha) December 9, 2023

Facebook



