Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर बस अग्निकांड.. प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुःख, सीएम भजनलाल ने किया अस्पताल और घटनास्थल का निरीक्षण, 20 की मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसलमेर बस आग की घटना में जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 07:11 AM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 07:11 AM IST

Jaisalmer Bus Fire Video || Image- ANI News File

HIGHLIGHTS
  • चलती बस में लगी भीषण आग
  • 20 यात्रियों की मौत की पुष्टि
  • पीएम-सीएम ने जताया गहरा शोक

Jaisalmer Bus Fire Video: जयपुर: जैसलमेर के थईयात गांव के पास मंगलवार को जोधपुर जा रही एक निजी बस में आग लगने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हो गए है। राजस्थान सीएमओ ने एक आधिकारिक बयान में बताया है कि, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया जहां बस में आग लगी थी।

सीएम भजनलाल पहुंचे घटनास्थल

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अनुसार, शर्मा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के लिए उचित चिकित्सा सुनिश्चित करने और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।

शर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “जैसलमेर में एक बस में आग लगने की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। मैं इस दुखद दुर्घटना से प्रभावित लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। संबंधित अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।” उन्होंने आगे कहा, “प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।” जोधपुर के पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश पासवान ने कहा, “16 घायलों को जैसलमेर से यहां लाया गया है। 15 घायलों का महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है और एक घायल का श्री राम अस्पताल में इलाज चल रहा है।”

बस के पिछले हिस्से में लगी थी आग

Jaisalmer Bus Fire Video: जैसलमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश धान के अनुसार, जैसलमेर से जोधपुर के लिए अपराह्न करीब तीन बजे रवाना हुई चलती बस के पिछले हिस्से से धुआं निकलने के बाद थईयात गांव के पास अचानक बस में आग लग गई थी।
अधिकारी ने कहा, “चलती बस में आग लग गई। कई लोगों के हताहत होने की खबर है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।” घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग तथा पुलिस की टीमों के घटनास्थल पर पहुंचने तक बचाव कार्य में मदद की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुःख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसलमेर बस आग की घटना में जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

Jaisalmer Bus Fire Video: प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “राजस्थान के जैसलमेर में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से व्यथित हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” बयान में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से वित्तीय सहायता की भी घोषणा की गई है। “प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएँगे।”

READ MORE: दलित IPS का सुसाइड..सियासी फाइट! 7 दिन बाद भी नहीं हुआ पोस्टमॉर्टम, FIR और गिरफ्तारी के बिना परिवार ने ठुकराया अंतिम संस्कार

READ ALSO: Raipur news: रायपुर नगर निगम के पार्षद को मिली अनुकंपा नियुक्ति, जनप्रतिनिधि को सरकारी नौकरी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

1. जैसलमेर बस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई?

इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

2. बस में आग कैसे लगी थी?

चलती बस के पिछले हिस्से से धुआं निकलने के बाद आग भड़क उठी थी।

3. सरकार ने पीड़ितों के लिए क्या सहायता घोषित की है?

पीएम मोदी ने मृतकों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की सहायता घोषित की।