जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री के साथ पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर चर्चा की

जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री के साथ पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - April 27, 2025 / 08:42 PM IST,
    Updated On - April 27, 2025 / 08:42 PM IST

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड लैमी के साथ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले के तार ‘सीमा पार’ से जुड़े होने को लेकर चर्चा की और उन्हें आतंकवाद के प्रति भारत की ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ करने की नीति से अवगत कराया।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जयशंकर और लैमी ने फोन पर बातचीत की। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे।

विदेश मंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘आज ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से बात की। पहलगाम में सीमा पार से किए गए आतंकवादी हमले पर चर्चा की। आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने के महत्व को रेखांकित किया।’’

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप