जालौर: पांच बच्चों के साथ नहर में कूदे पति-पत्नी

जालौर: पांच बच्चों के साथ नहर में कूदे पति-पत्नी

जालौर: पांच बच्चों के साथ नहर में कूदे पति-पत्नी
Modified Date: March 1, 2023 / 08:24 pm IST
Published Date: March 1, 2023 7:15 pm IST

जयपुर, एक मार्च (भाषा) राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र में बुधवार को पति-पत्नी अपने पांच बच्चों के साथ कथित तौर पर नहर में कूद गये, अब तक एक बच्चे का शव बरामद किया गया है जबकि अन्य लोगों की तलाश की जा रही है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह शंकरलाल (32) उसकी पत्नी बादली (30) ने अपने पांच बच्चों के साथ सिद्धेश्वर पालडी के पास नर्मदा मुख्य नहर में कूद गये।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि अभी तक नहर से प्रकाश (8) का शव बरामद किया गया है जबकि अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

भाषा कुंज पृथ्वी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।