James Neesham On MS Dhoni : न्यूजीलैंड के इस क्रिकेटर ने किया खुलासा, कहा ‘मैच देखने नहीं, सब धोनी को देखने आये थे स्टेडियम’
India lost the match by 21 runs but the spectators enjoyed the fours and sixes of Suryakumar Yadav and Washington Sundar. Overall, the first T20 match played here was excellent in every respect.
James Neesham On MS Dhoni
James Neesham On MS Dhoni : शुक्रवार को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। यह मैच झारखण्ड की राजधानी रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच को देखने बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस मैदान पहुंचे थे। भारत यह मैच भले 21 रनो से हार गया लेकिन दर्शकों ने सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुन्दर के चौको, छक्कों का जमकर लुत्फ़ उठाया। कुल मिलकर यहाँ खेला गया पहला टी 20 मुकाबला हर लिहाज से शानदार रहा। न्यूजीलैंड ने आखिर में बेहतर खेल दिखाया और मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त कायम कर ली।
Read more : दिग्गज क्रिकेटर के बयान से मचा बवाल, बोले ये है विश्व के सबसे बड़े स्पिनर
James Neesham On MS Dhoni : वही मैच से पहले और मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माही यानी महेंद्र सिंह धोनी स्पॉट किये गए। मैच शुरू होने से पहले वह भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम पहुंचे और उनसे भेंट की। माही ने इस दौरान खिलाड़ियों को कई अहम् टिप्स भी दिए।
माही यही नहीं रुके बल्कि वो न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों से भी मिले और उनसे बातचीत की। युवा भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को अपने बीच पाकर बेहद खुश थे। मैच के दौरान भी महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ अपने नाम के स्टैंड बॉक्स पर मैच देखते हुए नजर आएं।
Read more : Maruti Alto K10 Xtra Edition : मारुती ने नए अवतार में लॉन्च की अपनी सबसे पॉपुलर कार, कीमत है मात्र इतनी
James Neesham On MS Dhoni : वही अब इस पूरे मैच को न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर जिमि नीशम ने बड़ा खुलासा किया हैं। उन्होंने बताया हैं की कल का मैच शानदार था। सभी ने क्रिकेट का पूरा लुत्फ़ उठाया लेकिन कल जो भी दर्शक रांची के स्टेडियम पहुंचे थे, वे क्रिकेट देखने नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी को देखने आये हुए थे। स्टार स्पोर्ट्स के शो में उन्होंने बताया की धोनी की फैन फॉलोइंग उनके इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी बरकरार है।
जेम्स नीशम से एमएस धोनी के क्रेजी फैंस फॉलोइंग के बारे में पूछा गया। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, यह वास्तव में बहुत अच्छा एहसास है. वास्तव में कोई भी बैटिंग या बॉलिंग देखने के लिए नहीं है, हर कोई किसी और (धोनी) को देखने आया है। ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसका हमेशा आनंद लिया है। भारत जानता है कि दबाव किसी और पर होगा।
Read more : मुस्लिम परिवार कराने जा रहा अखंड रामायण का पाठ, कांग्रेस ने बताया भारत जोड़ो यात्रा का असर
James Neesham On MS Dhoni : बता दें की जबरदस्त फॉर्म में चल रही भारतीय टीम रांची में पहला टी20 मैच जीतने में नाकाम रही। इस मैच में न्यूजीलैंड ने उसे 21 रन से हराया।. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 176 रन बनाए। जीत के लिए 177 रन का टारगेट हासिल करने उतरी टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बना सकी। भारत की तरफ से सिर्फ वाशिंगटन सुंदर अर्धशतक लगा पाए।
इस मुकाबले में भारत के शुरुआत के तीन बल्लेबाज सिर्फ 11 रन ही जोड़ पाए। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए माइकल ब्रेसवेस, मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्युसन ने 2-2 विकेट लिए। अब टीम इंडिया के लिए अगले दोनों मैच करो या मरो वाले हैं।
Read more : Earn money: मोबाइल से फोटो क्लिक कर कमा सकते हैं लाखों रुपए! जानें किस वेबसाइट पर कैसे करें अपलोड

Facebook



