जम्मू कश्मीर: रामबन में सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की हुई मौत

जम्मू कश्मीर: रामबन में सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की हुई मौत

जम्मू कश्मीर: रामबन में सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की हुई मौत
Modified Date: March 5, 2024 / 03:36 pm IST
Published Date: March 5, 2024 2:46 pm IST

बनिहाल/जम्मू, पांच मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में मंगलवार को एक कार सड़क से फिसलकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे कार में सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी कैशमैन इलाके में हुई।

अधिकारियों ने बताया कि कार सड़क से फिसलकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई और उसमें सवार 25 वर्षीय हाकम दीन और 32 वर्षीय तारिक अहमद को पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि संगलदान-गूल के दलवा इलाके के निवासी दीन और अहमद को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारियों ने कहा कि रामबन पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा प्रीति वैभव

वैभव


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।