Publish Date - May 4, 2025 / 02:03 PM IST,
Updated On - May 4, 2025 / 02:34 PM IST
Army Vehicle Accident Today: अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी सेना के जवानों की गाड़ी / Image Source: X
HIGHLIGHTS
जम्मू-कश्मीर के रामबन में सेना का ट्रक 700 फीट गहरी खाई में गिरा
हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बैटरी चश्मा के पास हुआ
मृतकों की पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मान बहादुर के रूप में हुई
रामबन/जम्मू: Army Vehicle Accident Today जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर 700 फुट गहरी खाई में गिर जाने से तीन सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सेना का ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था।
Army Vehicle Accident Today यह हादसा बैटरी चश्मा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे हुआ। अधिकारियों ने कहा कि सेना, पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा तत्काल संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कि हादसे में तीन सैनिकों की मौत हो गई, जिनकी पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मान बहादुर के रूप में हुई है।