Today News Live Update 4 May 2025: PAK को जवाब देने की तैयारी? नेवी चीफ के बाद अब वायु सेना प्रमुख ने की PM मोदी से मुलाकात, जानें देशभर की बड़ी खबरें
Today News Live Update 4 May 2025: PAK को जवाब देने की तैयारी? नेवी चीफ के बाद अब वायु सेना प्रमुख ने की PM मोदी से मुलाकात
Today News Live Update 4 May 2025 | Image Source | IBC24
वायु सेना प्रमुख ने की PM मोदी से मुलाकात
Today News Live Update 4 May 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर उच्चस्तरीय बैठकों का दौर तेज़ हो गया है। इसी कड़ी में रविवार को भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। यह बैठक ऐसे समय हुई है जब देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं गहराई हुई हैं और पाकिस्तान पर संभावित कार्रवाई की अटकलें लगाई जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री और वायुसेना प्रमुख के बीच यह बैठक करीब एक घंटे चली, जिसमें देश की हवाई सुरक्षा, परिचालन तत्परता और सीमाओं पर भारतीय वायुसेना की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक के तुरंत बाद एयर चीफ पीएम आवास से रवाना हो गए। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने भी प्रधानमंत्री से उनके लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की थी। नौसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री को समुद्री सुरक्षा, नौसेना की मौजूदा ऑपरेशनल स्थिति और युद्धस्तर की तैयारियों से अवगत कराया था।

Facebook



