जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू, सात जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक दूरदराज के गांव में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ बुधवार शाम बिलावर के काहोग गांव में उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने दो. तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया।
जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘एसओजी कठुआ ने कठुआ के कमाध नाला के जंगल में आतंकवादियों से मुठभेड़ की है।’
सूत्रों के मुताबिक, शाम करीब चार बजे बिलावर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमाध नाला में स्थानीय लोगों ने एक आतंकवादी को देखा।
सूत्रों ने कहा, यह वही आतंकवादी हो सकता है जिसे आज सुबह धन्नू पैरोल पर देखा गया था।
अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों को मार गिराने के लिए अतिरिक्त बल को गांव में भेजा गया है।
भाषा तान्या नरेश
नरेश

Facebook


