जम्मू-कश्मीर: रामबन में गहरी खाई में गिरी कार; चार लोगों की मौत और तीन घायल

जम्मू-कश्मीर: रामबन में गहरी खाई में गिरी कार; चार लोगों की मौत और तीन घायल

जम्मू-कश्मीर: रामबन में गहरी खाई में गिरी कार; चार लोगों की मौत और तीन घायल
Modified Date: March 4, 2024 / 02:33 pm IST
Published Date: March 4, 2024 2:33 pm IST

बनिहाल/जम्मू, चार मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में यात्रियों को लेकर जा रही एक एसयूवी कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे चार लोगों की मृत्यु हो गई और तीन लोग घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कार उखराल से मालीगाम जा रही थी, लेकिन सड़क पर फिसलन के कारण फिसल गई और मालीगाम के पास एक खाई में गिर गई।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को बचाया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि एसयूवी चालक सज्जाद अहमद और तीन यात्रियों – अब्दुल वाहिद बाली, अनायतुल्ला, मोहम्मद अयूब बाली की इस घटना में मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घायल तीन व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा

प्रीति वैभव

वैभव


लेखक के बारे में