जम्मू-कश्मीर के रियासी में खाई में गिरी कार, दंपति और बच्चे की मौत |

जम्मू-कश्मीर के रियासी में खाई में गिरी कार, दंपति और बच्चे की मौत

जम्मू-कश्मीर के रियासी में खाई में गिरी कार, दंपति और बच्चे की मौत

:   Modified Date:  January 6, 2024 / 07:03 PM IST, Published Date : January 6, 2024/7:03 pm IST

जम्मू, छह जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार को एसयूवी के सड़क से उतरकर 400 फुट गहरी खाई में गिरने से एक दंपती और उनके तीन महीने के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने जानकारी दी कि इस दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

चसाना के थाना प्रभारी सुमन सिंह ने कहा, दोपहर करीब 12:45 बजे तुल्ली से चसाना की ओर जा रही कार जीरो प्वाइंट के पास खाई में गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि वाहन हादसे में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बचावकर्मियों को शव निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान माहौर के बलमतकोटे गांव निवासी जाहिद अहमद (27) उनकी पत्नी सायरा अख्तर (26) और उनके तीन महीने के बच्चे के रूप में की गई है।

हादसे में माहौर के देवल गांव निवासी इरफान अहमद घायल हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

भाषा

योगेश रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)