जम्मू कश्मीर : घने कोहरे के कारण श्रीनगर में उड़ान संचालन बाधित हुआ

जम्मू कश्मीर : घने कोहरे के कारण श्रीनगर में उड़ान संचालन बाधित हुआ

जम्मू कश्मीर : घने कोहरे के कारण श्रीनगर में उड़ान संचालन बाधित हुआ
Modified Date: November 21, 2023 / 10:58 am IST
Published Date: November 21, 2023 10:58 am IST

( तस्वीर सहित )

श्रीनगर, 21 नवंबर (भाषा) कश्मीर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चले जाने के कारण शीतलहर तेज हो गई है तथा घने कोहरे के कारण मंगलवार को सुबह श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान का संचालन बाधित हुआ।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 ⁠

विभाग ने बताया कि सोमवार रात श्रीनगर शहर का तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम था। अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर शहर सहित घाटी के अधिकतर स्थानों पर यह सबसे ठंडी रात थी।

उन्होंने बताया कि कश्मीर के प्रवेश द्वार शहर काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम तथा गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस कम तथा पुलवामा में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया।

घाटी में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट के कारण प्राथमिक कक्षाओं तक के स्कूलों को बंद करने की मांग की गई है।

जम्मू-कश्मीर के निजी स्कूल एसोसिएशन ने सोमवार को एक बयान में प्रशासन से प्राथमिक कक्षाओं के लिए शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा करने की मांग की।

मंगलवार को कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे सुबह-सुबह यातायात प्रभावित हुआ।

भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा, “कोहरे के कारण सोमवार और मंगलवार को सुबह की उड़ानों में देरी हुई। शुरुआती घंटों में दृश्यता कम रहती है।”

भाषा

साजन मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में