जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की
Modified Date: March 3, 2025 / 10:05 pm IST
Published Date: March 3, 2025 10:05 pm IST

श्रीनगर, तीन मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात ने सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश में अपराध और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए यहां बैठक की अध्यक्षता की।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बैठक में मौजूदा सुरक्षा स्थिति का आकलन करने और पूरे क्षेत्र में अपराध प्रबंधन रणनीतियों के प्रभाव का मूल्यांकन करने पर ध्यान दिया गया।’’

अधिकारी ने कहा कि बैठक में आईजीपी कश्मीर, रेंज डीआईजी और कश्मीर क्षेत्र के जिला पुलिस अधीक्षक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया, जबकि जम्मू क्षेत्र के अधिकारी वर्चुअल तरीके से बैठक में शामिल हुए।

 ⁠

बैठक में डीजीपी ने कानून प्रवर्तन और सुरक्षा अभियानों को मजबूत करने के लिए अंतर-जिला सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने विश्वास कायम करने और आपराधिक गतिविधियों से निपटने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण तथा समुदाय आधारित रणनीतियों को अपनाने के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

जिला पुलिस अधीक्षकों ने अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में कानून प्रवर्तन और सार्वजनिक सुरक्षा चुनौतियों को रेखांकित करते हुए विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

प्रभात ने लंबे समय से लंबित आपराधिक मामलों की त्वरित जांच और समाधान के लिए निर्देश भी जारी किए।

आईजीपी कश्मीर जोन ने अधिकारियों से गंभीर अपराधों से निपटने में सक्रिय रुख अपनाने और मामलों के शीघ्र समाधान के लिए न्यायपालिका तथा अभियोजन पक्ष के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया।

भाषा वैभव माधव

माधव


लेखक के बारे में