जम्मू-कश्मीर : ईडी ने पटनीटॉप में दो होटलों की कुर्की की

जम्मू-कश्मीर : ईडी ने पटनीटॉप में दो होटलों की कुर्की की

जम्मू-कश्मीर : ईडी ने पटनीटॉप में दो होटलों की कुर्की की
Modified Date: January 21, 2025 / 04:59 pm IST
Published Date: January 21, 2025 4:59 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा)प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले की जांच के तहत जम्मू-कश्मीर के पर्यटन शहर पटनीटॉप में लगभग 15 करोड़ रुपये मूल्य के दो होटलों की कुर्की की है।

संघीय एजेंसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि होटल त्रिनेत्र रिसॉर्ट्स और होटल ग्रीन ऑर्किड को पटनीटॉप विकास प्राधिकरण (पीडीए) की अनुमति से परे जाकर बनाया गया था।

बयान के मुताबिक ईडी द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत होटलों को कुर्क करने के लिए एक अनंतिम आदेश जारी किया गया था। इसके मुताबिक दोनों होटलों की कीमत करीब 14.93 करोड़ रुपये है।

 ⁠

ईडी ने धनशोधन की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर शुरू की है, जो पीडीए अधिकारियों के अलावा पटनीटॉप क्षेत्र में होटल, गेस्ट हाउस, रिसॉर्ट्स, कॉटेज और आवासों के विभिन्न मालिकों और निदेशकों के खिलाफ दर्ज किया गया था।

सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि ये होटल आवासीय भवनों के व्यावसायिक उपयोग में शामिल थे, स्वीकृत सीमा से अधिक क्षेत्र में निर्माण किया गया था और निषिद्ध क्षेत्रों (घने जंगलों, कृषि क्षेत्रों, आवासीय क्षेत्रों आदि) में अपने व्यवसाय संचालित कर रहे थे एवं इन कथित उल्लंघनों की पीडीए अधिकारियों ने ‘अनदेखी’ की थी।

एजेंसी ने कहा, ‘‘होटल त्रिनेत्र रिसॉर्ट्स और होटल ग्रीन ऑर्किड पीडीए द्वारा अनुमत क्षेत्र से परे बनाए गए थे।’’

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में