दो दिन बंद रहने के बाद जम्मू कश्मीर राजमार्ग एकतरफा यातायात के लिए खुला

दो दिन बंद रहने के बाद जम्मू कश्मीर राजमार्ग एकतरफा यातायात के लिए खुला

दो दिन बंद रहने के बाद जम्मू कश्मीर राजमार्ग एकतरफा यातायात के लिए खुला
Modified Date: March 4, 2024 / 03:35 pm IST
Published Date: March 4, 2024 3:35 pm IST

जम्मू, चार मार्च (भाषा) भारी बारिश और बर्फबारी के कारण कई स्थानों पर हुए भूस्खलन के कारण दो दिन तक बंद रहने के बाद सोमवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को एक तरफ से यातायात के लिए दोबारा खोल दिया गया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर को देश के शेष हिस्से से जोड़ने वाला 270 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग नाशरी और बनिहाल के बीच, दलवास और हिंगनी समेत एक दर्जन से अधिक स्थानों पर भारी बारिश की वजह से हुये भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटना के बाद शनिवार तड़के यातायात के लिए बंद कर दिया गया था।

यातायात पुलिस ने बताया कि दलवास, मेहद-कैफेटेरिया, नचलाना, गंगरू, हिंगनी, किश्तवाड़ी पाथेर में सिंगल लेन और सड़क की खराब सतह को देखते हुए, सड़क की दोहरी मरम्मत होने तक आज सुबह केवल एक तरफ से यातायात फिर से शुरू किया गया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि आज जम्मू से श्रीनगर तक यातायात सामान्य रूप से चल रहा है।

हालांकि, यातायात विभाग ने यात्रियों को लेन अनुशासन का पालन करने और सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी है।

भाषा रंजन रंजन वैभव

वैभव


लेखक के बारे में