जम्मू, छह सितंबर (भाषा) भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने गंभीर रूप से बीमार दो मरीजों को शनिवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के बाढ़ व भूस्खलन प्रभावित दूरदराज के क्षेत्र से हवाई मार्ग से निकाला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि उधमपुर जिला प्रशासन ने वायुसेना के सहयोग से, तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए लट्टी-मरोठी तहसील से मरीजों को हवाई मार्ग से निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
दोनों मरीज — सिरा निवासी शिव लाल और लट्टी निवासी दीवान चंद — गंभीर हालत में थे और उन्हें तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता थी।
अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण, लट्टी-मरोठी तहसील और उधमपुर के बीच सड़क संपर्क बाधित रहा, जिससे हवाई मार्ग से मरीजों को निकालना ही एकमात्र विकल्प था।
अधिकारी ने बताया कि एक मरीज को सैन्य अस्पताल उधमपुर ले जाया गया, जबकि दूसरे को विशेष उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज उधमपुर में भर्ती कराया गया।
भाषा सुभाष माधव
माधव