जम्मू, 25 दिसंबर (भाषा)जम्मू और कश्मीर के सांबा जिले में गोलीबारी की घटना में मारे गए सेना के जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) सूबेदार सुरजीत सिंह का बृहस्पतिवार को उनके पैतृक गांव रियासी में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सांबा स्थित एक सैन्य शिविर के भीतर मंगलवार देर रात हुई गोलीबारी की घटना में जेसीओ सूबेदार सुरजीत सिंह की मौत हो गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि जेसीओ के पार्थिव शरीर को उनके घर लाए जाने पर सरला गांव में माहौल गमगीन हो गया। उन्होंने बताया कि गांव में सेना, पुलिस और असैन्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की।
जिले के विभिन्न हिस्सों से हजारों लोग सूबेदार सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए एकत्र हुए। इस दौरान लोगों ने ‘शहीद अमर रहे’ के नारे लगाए।
बाद में उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
भारतीय सेना के राइजिंग स्टार कोर ने सूबेदार सुरजीत सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सैन्य कोर से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में भारतीय सेना शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और अटूट समर्थन का आश्वासन देती है।’’
रक्षा प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि घटना की जांच चल रही है और जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे, आगे की जानकारी साझा की जाएगी।
भाषा धीरज माधव
माधव