आईपीएस अधिकारी बनकर कारोबारी से आठ लाख रुपये ठगने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

आईपीएस अधिकारी बनकर कारोबारी से आठ लाख रुपये ठगने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 09:25 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 09:25 PM IST

मुंबई, 25 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में खुद को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी के रूप में पेश करके एक कारोबारी से आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एमएचबी थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान नीलेश काशीराम राठौड़ के रूप में की गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘राठौड़ और उसके साथी सचिन कृष्ण सावंत तथा करण सिंघानिया आबकारी विभाग में नौकरी दिलाने का वादा करते थे। तीनों ने सावंत के परिचित, दहिसर के रियल एस्टेट कारोबारी प्रकाश उदेशी को उनके बेटे को आबकारी विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगा।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘तीनों आरोपियों ने इस काम के लिए उदेशी से आठ लाख रुपये लिए थे, लेकिन दो साल बाद भी बेटे को नौकरी न मिलने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उदेशी को दिए गए दस्तावेज भी फर्जी निकले। उदेशी की शिकायत पर राठौड़, सावंत और सिंघानिया के खिलाफ धोखाधड़ी तथा आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है।’’

अधिकारी के मुताबिक, राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि सावंत और सिंघानिया फरार हैं।

भाषा यासिर पारुल

पारुल