Sharab Dukan Open Time: नए साल पर इतने बजे तक ही खुलीं रहेंगी शराब की दुकानें, बार और रेस्टोरेंट के लिए भी तय किया गया ये समय, नियम तोड़ने पर होगी तगड़ी कार्रवाई

नए साल पर इतने बजे तक ही खुलीं रहेंगी शराब की दुकानें, Sharab Dukan Open Time: Government issues guidelines for the new year

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 09:28 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 09:28 PM IST

Sharab Dukan Open Time. Image Source- IBC24

HIGHLIGHTS

नोएडा। Sharab Dukan Open Time क्रिसमस और नववर्ष के जश्न से पहले नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आबकारी विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। दिल्ली-एनसीआर से सटे होने के कारण बढ़ती भीड़ और संभावित अवैध गतिविधियों को देखते हुए विभाग ने शराब की बिक्री, बार-रेस्टोरेंट के संचालन और निजी आयोजनों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Sharab Dukan Open Time जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना विभाग की प्राथमिकता है। इसी कारण शराब की सभी अधिकृत दुकानें अपने निर्धारित समय पर ही खुलेंगी और बंद होंगी। यानी 10 बजे तक की शराब दुकानें खुलीं रहेंगी। तय समय से अधिक देर तक दुकान संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 24, 25 और 31 दिसंबर को बार और रेस्टोरेंट को एक घंटे अतिरिक्त संचालन की अनुमति दी गई है। इन तिथियों पर बार-रेस्टोरेंट रात 11 बजे तक खुले रह सकेंगे।

सीमाओं पर निगरानी बढ़ी, नियम तोड़े तो होगी कार्रवाई

दिल्ली, गुरुग्राम और अन्य एनसीआर क्षेत्रों से सटे होने के कारण अवैध शराब की आवाजाही की आशंका को देखते हुए सीमा इलाकों में विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। आबकारी विभाग की टीमें पुलिस के साथ मिलकर वाहनों की जांच करेंगी। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना लाइसेंस शराब बेचने या परोसने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले बार और रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द करने के साथ कानूनी कार्रवाई भी होगी। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करते हुए जिम्मेदारी से उत्सव मनाएं, ताकि क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में पूरा हो सके।

इन्हें भी पढ़ें:-

क्रिसमस और न्यू ईयर पर नोएडा–ग्रेटर नोएडा में बार और रेस्टोरेंट कितने बजे तक खुलेंगे?

24, 25 और 31 दिसंबर को बार और रेस्टोरेंट को एक घंटे की अतिरिक्त छूट दी गई है और वे रात 11 बजे तक खुले रह सकेंगे।

क्या शराब की दुकानें तय समय से ज्यादा देर तक खुली रहेंगी?

नहीं, सभी अधिकृत शराब दुकानें केवल निर्धारित समय के अनुसार ही संचालित होंगी, अतिरिक्त समय की अनुमति नहीं होगी।

त्योहारों के दौरान अस्थायी शराब लाइसेंस कैसे मिलेगा?

अस्थायी लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। निजी आयोजन, सोसाइटी और सार्वजनिक स्थानों के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किए गए हैं।

अवैध शराब पकड़े जाने पर क्या कार्रवाई होगी?

बिना लाइसेंस शराब बेचने, परोसने या सेवन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस भी निरस्त हो सकता है।