जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने बांदीपुरा में आतंकवादी हमले की निंदा की |

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने बांदीपुरा में आतंकवादी हमले की निंदा की

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने बांदीपुरा में आतंकवादी हमले की निंदा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : February 12, 2022/8:41 am IST

जम्मू, 12 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को बांदीपुरा में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की।

इस आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

उपराज्यपाल ने देर रात ट्वीट किया, ‘‘मैं हमारे सुरक्षा कर्मियों पर किए गए घृणित आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं। मैं जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) जुबैर अहमद शाह की शहीदी को सलाम करता हूं। हम उन्हें कभी नहीं भूलेंगे। आंसू की हर बूंद का बदला लिया जाएगा।’’

सिन्हा ने मृतकों के परिजन के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर में जिले के निशात पार्क के पास एक नाका (गश्ती) दल पर ग्रेनेड फेंका, जिससे पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। घायल कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें से एक की मौत हो गई।

इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान जारी है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस हमले की निंदा की है।

भाषा सिम्मी सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)