जम्मू कश्मीर: मुगल रोड को दो दिन बाद यातायात के लिए फिर से खोला गया
जम्मू कश्मीर: मुगल रोड को दो दिन बाद यातायात के लिए फिर से खोला गया
जम्मू, 18 अक्टूबर (भाषा) जम्मू क्षेत्र के सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाले मुगल रोड को बुधवार को यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया है। यातायात अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मुगल रोड को बर्फबारी के कारण गत सोमवार को बंद कर दिया गया था लेकिन दो दिन बाद अब इस रोड पर वाहनों की आवाजाही की फिर से अनुमति दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि मार्ग के दोनों तरफ फंसे सभी वाहनों को अपने-अपने गंतव्य की ओर जाने की अनुमति दे दी गई है।
भाषा अभिषेक देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



