जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में लिप्त 40 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया
जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में लिप्त 40 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया
श्रीनगर, 14 दिसंबर (भाषा) कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में कथित तौर पर लिप्त 40 लोगों के खिलाफ पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष बाह्य और आंतरिक संचलन (नियंत्रण) अध्यादेश के तहत दर्ज मामले में 40 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया गया। इन लोगों पर हथियार प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान की सीमा में जाने सहित राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जांच पूरी होने के बाद चालान सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।’’
भाषा
खारी दिलीप
दिलीप

Facebook



