जम्मू कश्मीर : श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका
जम्मू कश्मीर : श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका
श्रीनगर, 22 जनवरी (भाषा) श्रीनगर के ईदगाह इलाके में रविवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका। अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि रात करीब आठ बजकर पांच मिनट पर आतंकवादियों ने शहर के सैदपुरा ईदगाह इलाके में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम पर ग्रेनेड फेंका।
अधिकारियों ने कहा कि ग्रेनेड का निशाना चूक गया और यह सड़क किनारे फट गया। उन्होंने कहा कि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप

Facebook



