श्रीनगर, 27 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के तीन कथित सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना ने संयुक्त अभियान के तहत सोमवार को अनंतनाग जिले के वोपजान ट्राइ-जंक्शन पर एक जांच चौकी स्थापित की और आतंकवादियों को विभिन्न प्रकार की मदद मुहैया कराने वाले तीन संदिग्धों को पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों के पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 23 राउंड गोलियां और दो ग्रेनेड बरामद किए गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान उमैइक मुश्ताक जरगर, इश्फाक अहमद डार और शाहिद अहमद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश
पवनेश